कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आज शाहाबाद में जल प्रभाव क्षेत्रों का दौरा किया है। और अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है।वही शाहाबाद इलाके में STRF की टीम लोगों की लगातार मदद कर रही है।उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सभी नहर किनारों, नालियों,पुलों, रिंग बांध, रेल पटरियों, सडक़ों और पुलियों की सुरक्षा के लिए 24 घण्टे निगरानी रखेंगे।