शनिवार को शाम करीब पांच बजे नगर लोहाघाट में राय चक्की के पास गौरा महोत्सव पर महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। उन्होंने पूजा अर्चना कर गौरा की प्रतिमा के चारों ओर गोल घेरे में गौरा गायन किया। नगर से लगे फोर्ती गांव में गौरा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। जिसमें गांव की महिलाओं ने मां गौरा की पूजा अर्चना कर गौरा गायन किया।