तैयबपुर मंगौरा विकास के नाम पर शून्य है। प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने को है लेकिन गांव में विकास के नाम पर आधी अधूरी सड़के, जगह जगह गंदगी सड़कों पर बहता पानी ही गांव की पहचान है। दो साल पहले पूरे गांव में पाईप लाइन बिछाई गई लेकिन नल से एक बूंद पानी गांव वालों को नही मिला। प्रधान की कार्यशैली से लोग इस कदर नाराज है कि चुनाव में वोट न देने की बात कह रहे हैं।