किन्नौर कैलाश यात्रा को प्रशासन द्वारा हालही में पूर्ण रूप से स्थगित किया है।ऐसे में कैलाश के समीप गणेश पार्क में लगाए गए टेंट व खाने पीने के स्ट्रालो को स्थानीय लोगों द्वारा खाली किया जा रहा है।जिसकी प्रक्रिया शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे भी जारी है।और अब गणेश पार्क में अगले वर्ष ज़िला किन्नौर प्रशासन के आदेशों तक टेंट व खाने पीने के स्ट्रॉल नहीं लगाए जाएंगे।