जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच- सीतापुर मार्ग पर मानपुरवा के पास अनियंत्रित होकर दो पहिया वाहन डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में रिटायर्ड फॉलोअर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया था। वहीं मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।