जशपुर जिले में अवैध रूप से महुआ शराब का सेवन लोगों के जीवन असर डाल रहा है। नशेपान से लोग गर्त में जा रहे है। SSP शाशिमोहन सिंह ने रविवार की शाम 4 बजे जानकारी देते हुए कहा कि 5 लीटर छूट के आड़ में नशे की कारोबार करने वालो पर कार्रवाई जारी है।उन्होंने आम लोगों से नशा छोड़ने की अपील की है।