पालमपुर पुलिस ने पालमपुर में तीन लोगों से 7.21 ग्राम चिट्टा तथा ₹15000 नगद बरामद करने में सफलता हासिल की है।आरोपियों की पहचान राजकुमारी निवासी पालमपुर सोमदत्त निवासी मंडी तथा सपना देवी निवासी मंडी के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया राजकुमारी के विरुद्ध पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं पुलिस ने बताया सोमदत्त तथा सपना देवी पति पत्नी है।