सौरिख थाना क्षेत्र के नगला भीम निवासी परिवार पहुंचा एसपी ऑफिस,मारपीट व धमकाने का लगाया आरोप दरअसल आपको बताते चलें तो पूरा मामला सौरिख थाना क्षेत्र के नगला भीम का जहां के रहने वाला एक परिवार पहुंचा एसपी ऑफिस पीड़ित ने बताया है कि लड़की को भगाने के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें आरोपी अब सुलह करवाने के संबंध में आरोपी गण पीड़ितों पर दबाव बना रहे हैं।