पारू प्रखंड के फतेहाबाद गांव को छपरा जिला के तरैया प्रखंड के चंचलिया गांव से जोड़ने वाली नारायणी नदी पर 589 करोड़ की लागत से बनने वाली पुल का भूमि पूजन सह शिलान्यास बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सह साहेबगंज विधायक डॉ राजू कुमार सिंह ने किया।वहीं शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि यह दोनों जिला के लोगों का बहुप्रतीक्षित मांग थी।