आज बुधवार को दोपहर 2 बजे के करीब आसनसोल रेल डिवीजन की DRM विनीता श्रीवास्तव ने दुमका रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोयला साइडिंग में चल रहे कार्य का जायजा लिया तथा कोयला प्रदूषण की जांच की। जांच में पता चला कि कोयला कण को रोकने के लिए होने वाले छिड़काव में पानी की कमी है। इस बाबत उन्होंने पदाधिकारी और कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया।