अयोध्या। फैजाबाद कचहरी परिसर से मिले अवैध असलहों के मामले में जांच तेज हो गई है। कचहरी में लगे करीब 70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं। यही युवक संदिग्ध बैग लिए हुए कमरे में कैद भी हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले कचहरी परिसर से लावारिस बैग बरामद हुआ था, जिसमें दो कट्टा और चार कारतूस मिले थे।