ग्राम पंचायत पांडवी के वार्ड नंबर 4 मैड में गुजर रही बिजली की लाइन से घरों को खतरा पैदा हो गया है। घरों के साथ ही बिजली की लाइन गुजर रही है जिस कारण करंट लगने की संभावनाएं बनी हुई है। ग्रामीणों के घरों के छतों के साथ होकर यह बिजली की लाइन गुजर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उन्हें करंट के झटके भी लग चुके हैं। बिजली बोर्ड से समाधान की मांग की गई है।