सिंगरौली जिले के कमई गांव की हालत देखने लायक है। आजादी के 79 साल बाद भी यहां के ग्रामीण सड़क, पुल और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, जो कि किसी भी विकासशील क्षेत्र के लिए बेहद आवश्यक हैं।गांव के निवासियों का आरोप है कि चुनाव से पहले नेताओं ने उन्हें कई बड़े वादे किए थे, लेकिन आज तक उन वादों की गूंज सिर्फ कागजों और भाषणों तक ही सीमित रह गई है।