पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के समीप बुधवार अहले सुबह इंडो-नेपाल सीमा सैनिक सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। धान से लदी ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली ने सड़क पर टहल रही एक अबोध बच्ची और महिला को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।