सिंगोली कस्बे के किनारे बहने वाली ब्राह्मणी नदी में शुक्रवार को एक बार फिर उफान आ गया। बीते 12 घंटे में लगातार हुई बारिश के बीच बंदे की पुलिया पर बाढ़ का पानी होने से पटियाल मार्ग कुछ घंटों के लिए बाधित रहा। हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई लेकिन वर्षा दौर अब भी रुक रुक कर जारी है।