जिला हमीरपुर में बारिश से अनेक स्थानों पर कच्चे मकान अचानक गिर गए लोग अपना घर का सामान भी नहीं निकाल पाए दूसरों के घरों या राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं ऐसे में हिमाचल प्रांत की सेवा भारती की एक टीम जिला हमीरपुर के अलग-अलग गांव में प्रभावित परिवारों की मदद में लगी हुई है। शनिवार को सेवा भारती की बड़सर इकाई ने ऊपरली बटारली में राहत सामग्री दी।