खंडवा जिले के हरसूद में हुई 17 लाख 50 हजार रुपए लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले छत्तीसगढ़ रायपुर के कुछ लोगों को गड़ा (धन) सोना मिलने का लालच देकर को सोने के टुकड़े दिए। फिर 50 लाख का सोना 20 लाख में देने पर बात तय हुई। जब ये लोग 18 लाख रुपए नगद लेकर पहुंचे तो आरोपियों के साथियों ने रुपए छीन लिए।