हरनौत प्रखंड क्षेत्र के नेहूसा पंचायत के महेशपुर बेलदारीपर गांव में लगे एक ट्रांसफार्मर 2 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। जिससे बिजली उपभोक्ता को काफी परेशानी हो रही है। वही वार्ड सदस्य सह ग्रामीण रामू चित जमादार और फूलचंद जमादार, बेबी देवी, स्वार्थ जमादार ,राजकुमारी देवी, ललन सुदामा, रंजीत एवं दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम 4:30 बजे बताया कि 5 वर्ष पहले,