लक्सर के चंदन पैलेस में कांग्रेस एआईसीसी पर्यवेक्षक जी रुद्रराजू व पीसीसी पर्यवेक्षक सुनीता प्रकाश् ने लक्सर पहुंचकर पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के हालात भाजपा ने बद से बदतर कर दिए हैं। अब वक्त आ गया है। देश में परिवर्तन की लहर चल रही है।