जिले में तेज धूप और उमस लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। वायरल इंफेक्शन और बुखार के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। पिछले पांच दिनों में 5624 मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंचे हैं। इनमें से करीब 693 मरीजों को गंभीर स्थिति में विभिन्न वार्डों में भर्ती करना पड़ा।