शुक्रवार को हारचक्कियां के गांव थाना में भारी बारिश के चलते बुजुर्ग महिला का मकान गिरा।मिली जानकारी के मुताबिक महिला स्लेटपोश मकान में अकेली रहती है।महिला ने बताया कि घर की एक साइड की दीवार गिर चुकी है।और पूरा घर गिरने की कगार पर है।इस हादसे में विद्या देवी का जीवन संकट में आ गया है। ग्रामीणों ने प्रशाशन से मांग की है जल्दी से मदद की जाए।