गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में डॉग्स ने एक युवती पर हमला कर दिया। बता दें कि पीड़िता काम पर जाने के लिए लिफ्ट तक पहुंची ही थी कि तभी कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जान बचाने के प्रयास में वह सीढ़ियों से गिर गई और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ।