मनकापुर के बरदही गांव में बुधवार देर रात करीब 12 बजे ग्रामीणों ने एक चोर को चोरी से पहले ही पकड़ लिया। चोर ITI के पास झाड़ियों में छिपा था, लेकिन ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में वह गाली-गलौज करने लगा, जिस पर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। मौका पाकर चोर अंधेरे में फरार हो गया। घटना का वीडियो गुरुवार 3 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।