कलेक्ट्रेट परिसर स्थित,बचत भवन सभागार में,मंगलवार को सीएम डेक्स बोर्ड की,बैठक और समीक्षा बैठक कमिश्नर, रोशन जैकब द्वारा की गई,यहां बैठक के बाद बाहर निकलते ही सैकड़ो,फरियादियों ने कमिश्नर को रोक लिया।और अपनी फरियाद लेकर कमिश्नर के सामने पहुंचे,भारी भीड़ के चलते पुलिस बल बुलानी पड़ी है,जिसकी वजह से अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया हैं।