लक्सर कोतवाली के अंतर्गत भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक गाँव का बताया जा रहा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा एक आशिक युवक गाँव में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इसकी भनक लगते ही परिवार और ग्रामीणों ने युवक को घेरकर दबोच लिया। जहाँ लाठी-डंडों से धुनाई करते हुए उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई।