हिसार के रहने वाले जीजा-साला समेत 3 लोगों की राजस्थान के चुरू में सड़क हादसे में मौत हो गई।तीनों हाथ में ध्वजा लेकर पैदल सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रविवार सुबह हिसार-जयपुर हाईवे पर होटल पैराडाइज के पास अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी।अज्ञात ड्राइवर फरार हो गया।मृतकों की पहचान प्रीतम,सुरेंद्र ढांडा (32) और हांसी निवासी निवासी मनजीत हुई