बड़वाह ब्लाक के ग्राम बकावा में मंगलवार को ओंकारेश्वर क्षेत्र के श्री श्री नज़र निहाल आश्रम के गुरुजी श्री श्री 1008 नर्मदानंद बापजी महाराज द्वारा तृतीय पैदल नर्मदा परिक्रमा यात्रा जाने के दौरान परिक्रमावासियों का दोपहर एक बजे विधायक सचिन बिरला ने स्वागत कर गुरूजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।