नीमकाथाना मंगलवार सुबह 10 बजे सदर थाना इलाके के दीपावास ग्राम मे दो बच्चो के अपहर का मामला प्रकाश मे आया। सूचना पर नीमकाथाना सदर पुलिस ने मौक मुआइना कर जांच शुरू की। सफेद रंग की एक फोर व्हीलर गाडी के द्वारा बच्चों को गाडी मे लेकर जाने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया।