श्री गणेश गौशाला में धूमधाम से मनाया गया पोला पर्व खंडवा भारत सनातन काल से ही कृषि प्रधान देश रहा है और इसमें बैलों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । बैलों एवं गौधन के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए भादो मास की अमावस्या को निमाड़ क्षेत्र में पोला पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है । इस परंपरा अनुसार श्रीगणेश गौशाला में भी पोला पर्व मनाया गया । समस्त बैलों एवं नंद