धामपुर क्षेत्र के गांव मौहड़ा मे गुरूवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गांव के शिवम व प्रिंस रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आ गए। दोनों की मौत होने पर परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल बना है।दोनो आपस मे दोस्त थे और अपने घरो के इकलौते पुत्र थे।इस दुखद घटना से गांव मे मातम पसर गया।