डंडई प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को 11:00 बजे से पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रीमती कांति देवी ने की और इसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए बीडीसी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।