क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में फीस काउंटर पर मरीजों व कर्मचारियों की बहस हो गई। मरीजों ने कर्मचारियों पर बाहर से जान-पहचान वालों की फीस काटने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि फीस काउंटर पर सुरक्षा कर्मचारी बिना लाइन में लगे मरीजों की पर्ची लेकर फीस कटवाता रहा। जब लाइन आगे न बढ़ी तो मरीज गुस्सा गए और बहस शुरू हो गई।