गोपालगंज थाना क्षेत्र के राजघाट मैं रविवार दोपहर को नहाने गया विश्वविद्यालय का छात्र नितिन पटेल बेवस नदी में डूब गया था। एसडीईआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की रात होने की वजह से सर्चिंग रोकी गई। सोमवार सुबह से फिर सर्चिंग की गई देर शाम 7:00 तक एसडीईआरएफ टीम सर्चिंग करती रही लेकिन कोई पता नहीं चल सका। अब कल मंगलवार को फिर सर्चिंग शुरू की जाएगी।