बालेसर। क्षेत्र के भूंगरा गांव में पागल कुत्ते ने एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे को काटकर चेहरा नोच दिया। ग्रामीणों ने बताया कि भूंगरा गांव में गुरुवार को दिन में छोटा बच्चा 5 वर्ष जो करीब 2:30 बजे घर के आगे खेल रहा था। तभी बाजरे की फसल से दौड़ता हुआ पागल कुत्ता आया और बच्चे को नोच लिया।