थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अमन पुत्र दीपक चंद्र निवासी ढोकरण टोला थाना कोतवाली हाल पता सती मोहल्ला को धारा 380/411 के तहत चोरी के मामले में वारंट चल रहे व आलोक यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी शाहग्रन को तीन अन्य लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया, रविवार शाम 6:30 दी गई जानकारी।