जानकारी शनिवार सुबह 11 बजे मिली किशनगंज पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ख्यावदा में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे चार लोगों में से दो की तबीयत बिगड़ गई। प्रदीप मीणा और राजेश मीणा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि सुनील और संदीप मीणा की भूख हड़ताल जारी है। आक्रोशित ग्रामीणों में से दो टावर पर चढ़ गए।