तिरोड़ी तहसील के ग्राम आंजनबिहरी में शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ और पठार संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में तिरोड़ी तहसील के पठार अंचल से जुड़ी समस्याओं खासतौर पर जंगली सूअरों के उत्पात, अघोषित बिजली कटौती पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष खोवेन्द्र तुरकर, जिला संयोजक ईश्वरी प्रसाद बिसेन, ब्लॉक अध्यक्ष मिनेश राज तुरकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।