रहुई प्रखंड क्षेत्र के पतासंग पंचायत के बन्डोह गांव में आजादी के 79 वर्ष बाद भी अभी तक महज एक किमी का कच्ची रास्ता नहीं बना है। कई मुखिया और विधायक बदल गए लेकिन कच्चा रास्ता की स्थिति ज्यों का त्यों है। ग्रामीण गनौरी प्रसाद, आलोक कुमार, विलास राम, पारस महतो, ब्रह्मदेव पंडित, प्रमोद पासवान, राजेंद्र रविदास, सरगुन रविदास, दिवाकर पांडेय, मिट्ठू साव और टुन्नी