कौशाम्बी की एक महिला ग्राम प्रधान ने शनिवार एक वीडियो वायरल करते हुए मुख्यमंत्री और अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।महिला ने बताया- दो पक्षों की लड़ाई में पति सद्दाम और देवर आलिशान को पुलिस ले गई थी।सद्दाम को मुठभेड़ में गोली मारी गई जबकि देवर का कोई पता नहीं।घटना की आशंका जताई और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।बीते दिनों सराय अकिल का वीडियो हुवा था वायरल।