शुक्रवार को 12 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा वार्ड निवासी गणेश चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु चौधरी, जो 24 अगस्त की शाम से लापता था, दुबौली नहर में मृत अवस्था में मिला। शव की बरामदगी की खबर फैलते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। उद्योग चौराहे पर परिजनों ने एनएच 730 मार्ग को जाम कर दिया।