कुनलता में सस्ता गल्ला के दुकान में हुई चोरी। गणाई गंगोली के कुनलता में सस्ता विक्रेता की दुकान में चोरी की जानकारी शनिवार को पुलिस को मिली। दुकान में रखा हुआ लैपटॉप अन्य सामाग्री की चोरी की है सूचना मिलते पुलिस की टीम शाम लगभग 5 बजे तक क्षेत्र में चोरी को लेकर पूछताछ की पुलिस ने बताया कि चोरों को पकडने के लिए टीम का गठन कर दिया है।