सिद्धपीठ चकाडोरी आश्रम में बुधवा मंगल पर धार्मिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का भी होगा आयोजन आयोजन झांसी के ककरबई कस्बा के पास स्थित सिद्धपीठ चकाडोरी आश्रम में 2 सितंबर 2025 को बुधवा मंगल उत्सव मनाया जाएगा। आश्रम के महंत राकेश दास जी महाराज ने कार्यक्रम की जानकारी बुधवार की दोपहर 2:00 बजे दी।उन्होंने बताया कि पिछले सालों की तरह इस बार भी कई ।