फतेहाबाद के भट्ट रोड पर कोचिंग सेंटर संचालिका युवती से बाइक सवार दो युवक बैग छीन ले गए। बैग में करीब 25 हजार रुपए व जरूरी कागजात थे। युवती ने शोर मचाया। मगर तब तक युवक फरार हो गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना शुक्रवार रात की है।