मिहोंना थाना क्षेत्र अंतर्गत मछण्ड तिराहे पर महिला के साथ एक आरोपी ने मारपीट कर दी।दरअसल गुरुबार की रोज शाम करीब 4 बजे बिमला नामक बुजुर्ग ओर किशन नामक आरोपी के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई इसी बात पर किशन नामक आरोपी ने बिमला नामक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर दी घटना के बाद बिमला नामक महिला ने घटना पुलिस से शिकायती आबेदन देकर शिकायत की है।