बुधवार को 4 बजे नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश होने से परसामलिक व बरगदवा थाना क्षेत्र में बहने वाला महाव नाला उफान पर चल रहा है। जिससे आस पास के लोगों में भय बना हुआ है। नौतनवा ठूठीबारी मुख्य पर बना पुल नीचा होने के कारण बाढ़ का पानी पुल के निचले हिस्से से टकराकर जाम हो रहा है।ग्रामीण भय में जीने को मजबूर है।