गुना शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है, राह चलते बच्चे बुजुर्ग महिला एवं दोपहिया वाहन चालकों को हमला कर घायल कर देते है। 3 सितंबर को भी शहर के कई सड़कों इलाकों में कुत्तों के झुंड देखे गए। जिससे लोगों में डर का माहौल है। नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ट ने कहा, कई घटनाएं गई, जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे। कुछ कुत्ते बीमार ओर आक्रामक है।