बड़वाह विधानसभा के आदिवासी ग्राम अंबा,नलवट,पिपरीखेड़ा एवं बाल्या के विद्यार्थियों को प्रदेश शासन की साइकिल वितरण योजना के जी मेपिंग में त्रुटि होने से वंचित रहने पर गुरुवार को विधायक सचिन बिरला ने विद्यार्थियों के बीच उपस्थित होकर 34 छात्र-छात्राओं को साइकल प्रदान करने की घोषणा की है।