दरौली प्रखंड के बभनौली गांव में जी.बी.डी. मॉडर्न पब्लिक स्कूल का सोमवार की दोपहर 2:30 बजे मुख्य अतिथि पडेजी धाम त्यागीजी महाराज,संस्थापक गंगेश्वर दूबे,आचार्य मृत्युंजय मिश्रा व निदेशक एस.के.दूबे द्वारा सयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया। त्यागी जी महाराज ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास होगा।