गुना पीजी कॉलेज मैदान पर आयोजित 17वीं राज्य स्तरीय सीनियर डॉजबॉल प्रतियोगिता का 24 अगस्त को समापन हुआ। बालिका वर्ग में पहले स्थान पर देवास, दूसरे पर मंडला और तीसरे पर अशोकनगर जिला रहा। बालक वर्ग में पहले स्थान देवास, दूसरे पर गुना और तीसरे पर जबलपुर जिला रहा। आयोजन समिति ओर गुना शिक्षा और खेल विभाग द्वारा विजेता टीमों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।