ईद मिलादुन्नबी के मौके में जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल अक़ीदत मंदो के लिए महेशमुंडा में सामाजिक कार्यकर्ता अनवर अंसारी द्वारा शुक्रवार को 10 बजे स्टॉल लगाकर फल एवं शरबत वितरण का किया. इस दौरान महेशमुंडा,बड़कीटांड़, मिर्जा मोहल्ला, स्टेशन रोड के जुलूस में शामिल लोगों को केला एवं शरबत देकर त्योहार की खुशियां बांटी।।